Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈ईरानी महिला को 02 किलों 130 ग्राम मादक पदार्थ गांजा सहित किया गिरफ्तार*


 नर्मदापुरम/इटारसी। जिले के ऊर्जावान पुलिस कप्तान डाॅ. गुरूकरण सिंह के दिशा निर्देशन मे एव एएसपी आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन मे एव एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व इटारसी थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला और उनकी टीम ने एक ईरानी महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से  32,000/- रुपये किमती का 02 किलो 130 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। तत्सबंध मे एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि  इटारसी की एक ईरानी महिला को अवैध मादक पदार्थ गांजा एक थैले में रखकर उसे खपाने की फिराक में बोरतलाई तिराहे से बुढी माता मंदिर रोड पर भोले बाबा मंदिर के पास खड़ी थी।उक्त प्राप्त सूचना पर थाना प्रभारी इटारसी द्वारा एक टीम का गठन किया गया जो पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुंचे जहा एक ईरानी महिला पुलिस को देखकर भागने लगी जिसे घेराबंदी कर बामुशकिल पकडा, जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम हसीना बी पिता शौकत अली ईरानी उम्र 46 साल निवासी ईरानी डेरा पत्ती बाजार इटारसी की होना बताया, पकड़ी गयी ईरानी महिला के कब्जे से कुल अवैध मादक पदार्थ 02 किलो 130 ग्राम कीमती करीबन 32,000/- रुपये का विधिवत जप्त किया गया। तथा आरोपिया को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष विधिवत पेश किया जाता है।उल्लेखनीय है कि, थाना इटारसी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की अवैध तस्करी पर कड़ी से कडी कार्यवाही करते लगातार बडी बडी कार्यवाही पूर्व में भी की गयी है तथा लगातार वरिष्ट अधिकारियों के आदेश के परिपालन में इस तरह की कार्यवाही की जायेगी।इस कारवाई मे निरीक्षक गौरवसिंह बुदेला, उनि श्रद्धा राजपूत, सउनि अनिल ठाकुर, आर. हरीश डिगरसे, आर.जयप्रकाश पाठे, आर, भिक्कू यादव, आर. गजेन्द्र डडोरे, आर. राजेश पवार, आर. रविन्द्र उईके, आर. मनीष म.आर. पूनम चौधरी सभी थाना इटारसी के की विशेष सहरानीय भूमिका रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.