नर्मदापुरम/ मंगलवार को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम के परिक्षेत्र चूरना में उपसंचालक एसटीआर श्री संदीप फेलोज की उपस्थिति में हाथी महोत्सव का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में अधीक्षक बोरी विनोद वर्मा, पशु चिकित्सक डॉ गुरुदत्त शर्मा, परिक्षेत्र अधिकारी चूरना श्री आर बी पाठक, परिक्षेत्र अधिकारी बोरी श्री नवल सिंह चौहान, परिक्षेत्र अधिकारी तवा बफर श्री निशांत डोसी एवं स्टाफ मौजूद रहे।महोत्सव में 8 हाथी उपस्थित है। सभी हाथियों को एक साथ रखा जाता है जिससे इनका आपसी तालमेल अच्छा बना रहे। यह महोत्सव 07 दिन तक चलता है। हाथी महोत्सव के दौरान हाथियों की सेवा का सिलसिला अलसुबह से ही शुरू हो जाता है। सुबह महावत हाथियों को नहलाते हैं और उनके नाखून काटकर उन्हें सजाया-संवारा जाता है। तेल से मालिश के बाद विशेषज्ञों व चिकित्सक हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हैं। इसके बाद उनका प्रिय भोजन और फल खिलाए जाते हैं। आम तौर पर हाथियों को दिए जाने वाला भोजन निर्धारित है, लेकिन महोत्सव के दौरान उन्हें भरपेट भोजन कराया जाता है।
*💫🌈सात दिवसीय हाथी महोत्सव का हुआ शुभारंभ*
September 13, 2023
0