Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫प्रदेश में पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी - सांसद डॉ. महेश शर्मा*

नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी एक संगठन आधारित पार्टी है। इस व्यवस्था के तहत इस जिले की जिम्मेदारी मुझे सौंपी है। मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने इतने कार्य किए है जो आजादी के बाद के इतिहास में लिखे जाने योग्य है और संगठन की दृष्टि से आज बूथ स्तर एवं पन्ना स्तर तक हम पहुंच चुके हैं। हमारा संगठन मजबूत और एकजुट है। प्रदेश में पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। इसी मनोभाव के साथ हम सब एक है और मोदी जी नेतृत्व में प्रदेश एवं देश में भाजपा की सरकार बनेगी उक्त बात पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं ग्रेटर नोएडा से सांसद डॉ. महेश शर्मा ने भाजपा जिला कार्यालय में विधानसभा संचालन समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कही। जिला मीडिया प्रभारी अमित माहाला ने बताया कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर शीर्ष नेतृत्व द्वारा जिले की विधानसभाओं की संचालन समिति के सदस्यों के साथ आगामी कार्यक्रमों एवं चुनावी रणनीति को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है। इसी के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने जिले की चारों विधानसभाओं की संचालन समितियों की बैठक ले रहे है। इसी क्रम में पिपरिया, सोहागपुर, नर्मदापुरम, सिवनी मालवा विधानसभा की बैठक की गई। बैठक में सांसद डॉ. महेश शर्मा ने विधानसभाशः बूथ स्तर पर किये जा रहे करणीय कार्यो की जानकारी विधानसभा कोर कमेटी के सदस्यों से ली। उन्होंने 51 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल कर पुनः विधानसभाओं में ऐतिहासिक जीत दर्ज कराने की बात कही। जिले में संगठन के कार्य के लिए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नर्मदापुरम जिला प्रभारी श्रीमती सीमा सिंह एवं जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल की प्रशंसा की। बैठकों में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नर्मदापुरम जिला प्रभारी श्रीमती सीमा सिंह एवं जिलाध्यक्ष श्री माधवदास अग्रवाल, विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, ठाकुरदास नागवंशी, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, राजो मालवीय, प्रसन्ना हर्णे, मुकेश चंद्र मैना, राजेन्द्र हरदेनिया, निखिलेश चतुर्वेदी, हंस राय, मनोहर बडानी, कल्पेश अग्रवाल, राजेश तिवारी, ज्योति चौरे, लोकेश तिवारी, प्रशांत दीक्षित, नीतू यादव, ब्रजमोहन वासुदेव, अर्चना पुरोहित, रोहित गौर, सागर शिवहरे, मयंक मेहतो, गोकुल पटेल सहित विधानसभा संचालन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.