नर्मदापुरम। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार इकाई के रक्षित केन्द्र परिसर (पुलिस लाईन) में पुलिस अधिकारी / कर्मचारी के बच्चों के उज्जवल भविष्य निर्माण एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी व हायर एजूकेशन के अध्ययन हेतु सर्व-सुविधा युक्त ई-लर्निंग सेंटर का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम जोन के मुख्य आतिथ्य में एवं पुलिस उप महानिरीक्षक नर्मदापुरम क्षेत्र की उपस्थिति में तथा पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम की अध्यक्षता में किया गया। शुभारंभ में उपस्थित बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी एवं उज्जवल भविष्य निर्माण हेतु मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम इरशाद वली एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह द्वारा मार्गदर्शन दिया जाकर ई-लर्निंग सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं एवं लाभ के बारे में बताया गया । जिसमें बच्चों के उपयोग व ज्ञानवर्धन हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं तथा एजूकेशन की पुस्तके उपलब्ध करायी गयी है। एवं ऑन लाईन तैयारी हेतु इंटरनेट वॉई-फाय सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। इसके अतिरिक्त कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु कम्प्यूटर लैव का भी निर्माण किया गया है। इकाई में ई-लर्निंग सेंटर लाईब्रेरी के शुभारंभ से पुलिस कम अधिकारी / कर्मचारियों के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन एवं हायर एजूकेशन की तैयारी में लाभ मिलेगा। जो कि पुलिस परिवार के कल्याण हेतु सराहनीय प्रयास साबित होगा। पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन में इकाई में ई-लर्निंग सेंटर निर्माण में व उसकी संपूर्ण तैयारी रक्षित निरीक्षक नर्मदापुरम विजय दुबे एवं उनकी टीम के द्वारा की गयी।
*💫🌈पुलिस लाइन मे सर्व-सुविधा युक्त ई-लर्निंग सेंटर का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम जोन के द्वारा किया गया*
September 01, 2023
0