नर्मदापुरम। 13 मप्र बटालियन से संबद्ध समेरिटंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हरप्रीत सिंह के निर्देश पर द्वितीय वर्ष के एनसीसी कैडेट्स को रैंक लगाई गई। इसमें हनी राजपूत को सार्जेंट, आरुष दुबे और अनमोल जैन को सीपीएल, दिव्यांश सोनी और हर्ष गौर को एलसीपीएल रैंक लगाई गई। केडेट्स की इस उपलब्धि पर संस्था ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। निर्देशक ने उन्हें अपने साथ टी पार्टी का मौका दिया एवम उनकी भविष्य की क्या योजना है पर उनसे चर्चा की। संस्था निर्देशक डा आशुतोष शर्मा ने उद्बोधन में बताया की एनसीसी कैडेट्स हमारी भारतीय सेना की नीव हो बड़ी खुशी की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवम रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आपके लिए अग्निवीर योजना की शुरुआत करवाई है। कार्यक्रम में प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत, आरके सिंह, आरके रघुवंशी, प्रदीप यादव, विजय श्रीवास्तव, गर्ल्स केयर टेकर ऑफिसर ममता चौहान मौजूद रहे।
*💫🌈समेरिटंस स्कूल में रैंक सेरेमनी संपन्न*
September 01, 2023
0