Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज नर्मदापुरम के राजेन्द्र मालवीय (भगत जी) पुनः निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित*_

 नर्मदापुरम। श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज नर्मदापुरम के निर्वाचन प्रक्रिया में एक बार पुनः राजेन्द्र मालवीय (भगत जी) को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।रविवार को समाज द्वारा एक आयोजन आयोजित कर प्रमाण पत्र वितरण एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम संचालक जितेन्द्र मालवीय ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा सीताशरण शर्मा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, विधायक नर्मदापुरम,  अति विशिष्ट अतिथि श्रीमति नीतू महेंद्र यादव नगर पालिका अध्यक्ष, विशिष्ठ अतिथि पार्षद नयना प्रमोद सोनी,  नरेंद्र पटैल,  संदीप सिंह राजपूत (गुड्डा भैया), अशोक कुशराम (मुट्टा भैया) , प्रशांत पालीवाल, देवेंद्र रूसिया अतिथि स्वरूप सम्मिलित हुए। मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष श्री मेधश्याम मालवीय कार्यक्रम के संरक्षक के रूप में उपस्थित रहे। समाज के निर्वाचन समिति में निर्वाचन अधिकारी स्वरूप  अनीष मालवीय , नवीन दीवान तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी  कौशल प्रसाद मालवीय ने सर्वप्रथम अध्यक्ष की घोषणा की तथा अतिथियों के साथ प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया। स्वागत उद्बोधन महिलामंडल अध्यक्षा श्रीमति पूजा मुकेश मालवीय द्वारा किया गया। तदुपरान्त समस्त अतिथियों का पुष्पहार शॉल श्रीफल द्वारा सामाजिक बंधुओं ने स्वागत किया। कार्यक्रम में में अर्जुन मालवीय ठेकेदार ( राष्ट्रीय अध्यक्ष , महासभा) , सुरेश मालवीय ठेकेदार एवं विनोद मालवीय ने अपने उद्बोधन दिए। तदुपरांत समस्त अतिथियों ने सभा को संबोधित किया। विधायक डाॅ सीताशरण शर्मा  ने बताया की वे बचपन से समाज से जुड़े रहे है। तथा समाज विकास हेतु हर आवश्यक सहयोग हेतु आश्वासन दिया। तदुपरांत नव निर्वाचित अध्यक्ष राजेन्द्र मालवीय भगत ने सभा को संबोधित किया। अतिथियों तथा सम्पूर्ण सभा का आभार अनीष मालवीय ने प्रकट किया। कार्यक्रम में  जगदीश मालवीय, अनिल मालवीय, रमेश चंद्र मालवीय, राजेंद्र मालवीय (गुड्डू भैया), माखन मालवीय, गोविंद मालवीय बाबूजी , राममोहन मालवीय, मुकेश मालवीय, संजीव मालवीय, तुकाराम मालवीय, राजू मालवीय, सुभाष चंद्र मालवीय, सोनू मालवीय, अमित मालवीय, चैतन्य मालवीय, शशांक मालवीय, निलेश मालवीय, मनोज मालवीय, आशीष मालवीय, आत्माराम मालवीय , अखिलेश मालवीय, बल्लू भैया, ओमप्रकाश मालवीय, सुरेंद्र मालवीय,मुकेश मालवीय सौरभ मालवीय, संतोष मालवीय, आत्माराम मालवीय, लखन प्रसाद मालवीय,प्रेमनारायण मालवीय, सैलेश मालवीय, विशाल मालवीय, बबलू मालवीय, अक्षत मालवीय, अतुल मालवीय, संजीव मालवीय, राजेश मालवीय, रोहित मालवीय, दुर्गेश मालवीय, अजीत मालवीय, कृष्ण कुमार मालवीय, राजेश मालवीय, संतोष मालवीय, अशोक मालवीय, प्रकाश चंद्र मालवीय, मुरारीलाल मालवीय, फूलचंद्र मालवीय, दौलत राम विश्वकर्मा, धनराज मालवीय, देवेंद्र मालवीय, दुर्गा मालवीय, मनोज मालवीय, बसंत मालवीय सहित सैकड़ों की संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।महिला मंडल सदस्ययों में श्रीमति राधा मालवीय, शशि मालवीय, ऊषा मालवीय, सुधा मालवीय,  नेहा मालवीय, बेला मालवीय, अरुणा मालवीय, रमा मालवीय, नीता मालवीय, सीमा मालवीय,  संध्या मालवीय, सरोज मालवीय, पुष्पा मालवीय, ज्योति मालवीय, दुर्गा मालवीय, संजू मालवीय, श्रीमति गुड्डन मालवीय सहित सैकड़ों की संख्या में महिला मंडल सदस्य उपस्थित रहीं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.