नर्मदापुरम। विविध खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन देते हुए स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं द चैम्प्स फन स्कूल के जोशीले, ऊर्जावान छात्रों ने एक बार पुनः खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान अर्जित कर शाला को गौरवान्वित किया। कल दिनांक 10/09/2023 को संभाग स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में स्कूल के छात्रों तेजस जाट, अंशुमान चटर्जी, आयुष्मान चटर्जी, द्वारकेश पटेल, अंजलि झा निहारिका राजपूत ने स्थान अर्जित कर 19 सितंबर को होने वाली राज्यस्तरीय तीरंदाजी जिला नर्मदापुरम के लिए प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं दूसरी ओर भोपाल में राज्य स्तरीय रोप स्किपिंग प्रतियोगिता में भी स्प्रिंगडेल्स के होनहार छात्रों आशुतोष ठाकुर, अथर्व सिंह एवं द चैम्प्स फन स्कूल से अजय चौहान , अजीत सिंह, अर्णव राजपूत ने भाग लिया जिसमें अजय चौहान ने स्वर्ण पदक, अर्णव राजपूत और आशुतोष ठाकुर ने कांस्य पदक जीता। यह सफलता छात्रों ने स्कूल पी.टी.आई. गोविंद झारखण्डे, अर्जुन लोवी व प्रशांत सारंग के प्रशिक्षण में अर्जित की। स्कूल डायरेक्टर डॉ. आशीष चटर्जी ने विजेता बच्चों की क्षमता, जोश व विजय की सराहना करते हुए कहा कि खेल के प्रति निष्ठा, ईमानदारी, परिश्रम और आत्मविश्वास ही किसी खिलाड़ी को एक महान और प्रतिभाशाली खिलाड़ी बनाता है।
*🌈💫आत्मविश्वास किसी खिलाड़ी को महान बनाता है - डॉ. आशीष चटर्जी*
September 11, 2023
0