गाडरवारा। जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशन एवम अनुविभागीय अधिकारी कलावती ब्यारे के मार्गदर्शन में दिनांक 27 सितंबर को स्टेटिक निगरानी दल उड़नदस्ता दल,वीडियो निगरानी दल,वीडियो अवलोकन दलों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।मास्टर ट्रेनर सुशील शर्मा द्वारा विभिन्न निगरानी दलों के द्वारा फील्ड एवम चेक नाकों पर किस प्रकार से निगरानी करना साथ ही विभिन्न धाराओं के तहत किस प्रकार से कार्यवाही सम्पादित करना है,व्यय लेखा दल से किस प्रकार समन्वय करके व्यय एवम आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्यवाही करना है साथ में स्टेंडर्ड ऑपरेशन प्रोसीजर के तहत अपने कर्तव्यों का निर्वहन कैसे करना है इसकी सम्यक जानकारी सभी एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट एवम सहयोगी अधिकारियों को दी गयी।
*🌈💫विधान सभा गाडरवारा के विभिन्न चुनाव दलों का प्रशिक्षण सम्पन्न*
September 27, 2023
0