नर्मदापुरम। चैतन्य नगर मालाखेड़ी स्थित भगवान गजानन को छप्पपन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया। इस दौरान समिति के सदस्य सुयश मिश्रा ने बताया कि गणेश उत्सव पूरे श्रद्धा भाव एवं उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं घरों से दीपों की थाल सजा कर लायीं। साथ ही भजन संध्या का आयोजन भी किया गया। महाआरती में मुख्यरूप से संगीता मिश्रा, योगिता सिरोही, मीनाक्षी मिश्रा, डॉ. के.जी. मिश्र धीरेन्द्र मालवीय, मनीष शर्मा, हर्ष कौशल, सागर द्विवेदी, दीपक कौशल, श्रद्देश दिवेदी आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।
*💫🌈सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश की महाआरती की*
September 26, 2023
0