नर्मदापुरम। ग्वाल समाज नर्मदापुरम के तत्वाधान में विशाल श्री कृष्ण "जन्मोत्सव" चल समारोह में ग्वालटोली काली मंदिर से प्रारंभ होकर ग्वालटोली के विभिन्न चौक चौराहा से होते हुए काली मंदिर पहुंचा समस्त अन्य समिति समाजो ने श्री कृष्ण भगवान की झांकियां का स्वागत किया मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही साथ चल समारोह में श्री कृष्ण भगवान की झांकियां, अखाड़ा ने लोगों का मनमोहन , अतिथि पूर्व विधायक गिरिजा शंकर शर्मा का स्वागत श्री कृष्ण समिति अध्यक्ष मनीष निगोते द्वारा किया। कांग्रेस नेता चंद्रगोपाल मलैया, वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अखलेश खंडेलवाल, समाज के मुखिया रामभरोस म्हाते, पार्षद नरेंद्र पटेल, मोहन यादव, मुन्ना यादव,गुड्डू यादव, दुर्गा यादव, गोवर्धन यादव, कपिल यादव, दोलत यादव,मुख्य अतिथि सहित समाज जन मोजूद रहे।
*🌈💫ग्वाल समाज नर्मदापुरम के तत्वाधान में विशाल श्री कृष्ण "जन्मोत्सव" चल समारोह का आयोजन*
September 07, 2023
0