नर्मदापुरम। जिला प्रवक्ता किसान केशव साहू ने बताया क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार श्रीमती डॉक्टर बबीता राठौर को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन देने से पहले ज्ञापन का वाचन तहसीलदार के समक्ष किया गया। जिसमें वर्तमान समय मे नर्मदापुरम जिले में बिजली विभाग द्वारा पर्याप्त मात्रा में किसानों को बिजली प्रदान न करने से विद्युत पंपों से फसलों की सिंचाई न होने के कारण फसल सूख रही है। फसलों को क्षति ना पहुंचे उसकी सुरक्षा के लिए यथाशीघ्र तवा डैम से नहरो में पानी छोड़ा जाए। जिससे कि किसान अपनी फसलों को बचा सके। वर्तमान में बारिश का दौरा थम गया है। और किसानों को विद्युत विभाग के द्वारा पर्याप्त लाइट नहीं मिल पा रही है। संपूर्ण जिले में किसानो मे आक्रोश है। अतः समस्त जिले से किसान प्रथम सूचना हेतु उपस्थित हुए। शासन प्रशासन द्वारा या तो बिजली की समस्या को हल कराया जाए ।जिससे किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली मिलने के कारण उसकी फसल सुरक्षित हो सके या फिर तवा डैम से पानी को तत्काल छोड़ा जाए। अन्यथा आने वाले समय में किसान उग्र रूप में आंदोलन करेंगे। जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालो में गणेश सिंह( मोनू ) चौहान, तुलसीराम चौरे ,रामकुमार पटेल ,विनोद राजपूत ,पूनम चौरे गणेश चौहान, गोविंद यादव, अजय साहू, रामकिशोर मेहरा ,अमर सिंह यादव, वीरेंद्र राजपूत ,मनीष यादव देवेंद्र मेहर ,कमलेश, हर्षित दुबे ,आशु अमित यादव, महेंद्र ,राहुल पटेल, अभिषेक यादव, लाल पटेल ,लखी राम यादव ,प्रमोद साहू, अनु राजपूत, राजकुमार , आदि समस्त किसान संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
*💫🌈किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली न मिलने के कारण किसानों ने जिला कलेक्टर से तवा डैम से नहर में पानी छोड़ने की गुहार लगाई*
September 01, 2023
0