नर्मदापुरम।जिला मुख्यालय के वीआईपी रोड क्षेत्र कोठी बाजार में आज दोपहर एक युवक को अज्ञात युवक ने गोली मारकर घायल कर दिया। सूत्रों की मानें तो किसी सुरेंद्र नामक व्यक्ति पर गोली चलाई गई एवं गोली चलाने वाले युवक वारदात को अंजाम देकर घटनास्थल से फरार हो गये। बताया जा रहा है कि संयोग बस जिले के पुलिस कप्तान डाॅ गुरूकरण सिंह वहा से निकल रहे थे वे वहां रुके और घायल को जिला अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया।फिलहाल घायल का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। पुलिस जांच में जुटी, घटनास्थल पर एसडीओपी पराग सैनी भी पहुंच गए थे।पुलिस विवेचना मे जुट गयी है आरोपियों की तलाश जारी है।
*💫🌈जिला मुख्यालय पर कोठी बाजार क्षेत्र मे युवक को गोली मारकर आरोपी फरार*..*घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया* ...*💫🌈पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुचे*
September 11, 2023
0