नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे एव जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में वृत्त औद्योगिक क्षेत्र इटारसी में आबकारी दल द्वारा ग्राम पांडूखेड़ी, कांदईकला एवं ग्राम पांचआम में संदिग्ध स्थलो की तलाशी लेकर 450 किलोग्राम महुआ लाहान,सहित देशी मदिरा प्लेन के 35 क्वार्टर एवं 35लीटर हाथभट्टी शराब जप्त की गयी। मामले मे मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34/1 के तहत 5 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गए। 1 प्रकरण में आरोपी की तलाश जारी है। जप्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत ₹55000/- है ।इस कार्यवाही मे आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू,आबकारीआरक्षक राजेश गौर एवं दुर्गेश पठारिया शामिल रहे।
*💫🌈अवैध शराब के विरूद्ध विशेष अभियान में 35 बल्क लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब सहित देशी मदिरा के 35 क्वार्टर जब्त*....... *🌈💫450 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर नष्ट किया*
September 12, 2023
0