Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर 32 उत्कृष्ट शिक्षको का किया सम्मान**🌈💫राष्ट्र की उन्नति में शिक्षको की अहम भूमिका --बसेड़िया*

गाडरवारा। नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया द्वारा स्थानीय नर्मदा कालोनी के  मां विजयासन इंस्टिट्यूट में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के लगभग 32 शिक्षको को रुद्राक्ष माला, मैडल, ट्राफी,डायरी,प्रशस्ति पत्र देकर विशिष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।सम्मान कार्यक्रम में मुख्य आतिथ्य अरुण तिवारी,अध्यक्ष प्राचार्य अनूप शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में  बीएसी द्वय  संदीप स्थापक पवन राजोरिया, शिक्षक संदर्भ समूह के जिला समन्वयक सिराज अहमद सिद्दकी  ,मोहनमुरारी दुबे, राज्यपाल पुरुस्कार से सम्मानित  शिक्षक विनोद सोनी,कार्यक्रम निर्देशक मधुसूदन पटैल   की गरिमामयी  उपस्थिति रही । सम्मान कार्यक्रम में  प्रिंस,तनुश्री  बसेडिया आरती कहार, आरती ठाकुर, मोना कहार एवं मां विजयासन इंस्टीट्यूट की बेटियां एवं  स्टाफ का  विशेष योगदान रहा। सम्मान कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ परंपरा अनुसार  कन्या पूजन कर किया तदोपरांत माध्यमिक शिक्षक पवन राजौरिया के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अतिथियो द्वारा माँ सरस्वती एवं डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन के चित्रों का पूजन  किया गया । कार्यक्रम में श्री बसेड़िया द्वारा आमंत्रित शिक्षको पर पुष्प वर्षा कर स्वागत वंदन  किया।उदबोधन के क्रम में कार्यक्रम  को संबोधित करते हुए अरुण तिवारी  ने कहा कि मुझे भी स्कूल समय में गुरुजनों द्वारा बेहतर शिक्षा दी। जिसकी बदौलत मेने उन्नति की ।आज शिक्षको को सम्मानित कर बेहद खुशी हो रही है।उन्होने इंस्टीट्यूट के  समाज सेवी कार्यो की प्रशंसा कर शुभ कामनाएं प्रदान की । कार्यक्रम में प्राचार्य अनूप शर्मा ने कहा कि समाज मे शिक्षको का सम्मान समय समय पर होता रहना चाहिए क्योंकि सम्मान पाकर ही शिक्षको का  मनोबल बढ़ता है। कार्यक्रम में बीएसी संदीप स्थापक एवं पवन राजोरिया ने  शिक्षको द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्र में बच्चों को बेहतर शिक्षा देने में शिक्षको का अहम योगदान है। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन माध्यमिक शिक्षक राजेन्द्र गुप्ता एवं सुरेंद्र पटेल  ने करते हुए संम्मानित शिक्षको के उत्कृष्ट नवाचारों की जानकारी दी एवं अंत मे आभार प्रदर्शन समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने करते हए उपस्थित जनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। तथा मंचासीन अतिथियों को कलम डायरी प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अनेक शिक्षकगण एवं मां विजयासन इंस्टीट्यूट की बेटियों सहित समस्त  स्टाफ की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.