नर्मदापुरम/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश दहलवार ने बताया कि मंगलवार 12 सितम्बर को जिले के सभी स्कूलों एवं आंगन बाड़ी केंद्रों में शिक्षकों आंगन वाड़ी, आशा कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य टीम की उपस्थिति में 01 से 19 वर्ष के 314292 बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाई गई। छूटे हुए बच्चों को मापअप दिवस 15 सितंबर शुक्रवार के दिन दवा खिलाई जाएगी।
*🌈💫3,14,292 बच्चों को खिलाई गई कृमि नाशक की दवा*
September 12, 2023
0