नर्मदापुरम/सिवनीमालवा। जिले के पुलिस कप्तान डाॅ गुरूकरण सिंह के दिशा निर्देशन मे एव एएसपी आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन मे व सिवनीमालवा एसडीओपी के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी ऊषा मरावी और उनकी टीम ने ग्राम धरमकुंडी से एक युवक से 3 किलो 280 ग्राम गांजा जब्त करने मे सफलता प्राप्त की है।बताया गया कि ओम शिवम यदुवंशी ढाबा के सामने एक व्यक्ति जो पीले रंग की शर्ट पहने था। जिसके पास में एक सफेद रंग थैला है जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा की सूचना पर रात करीब 10 बजे पुलिस टीम ने उसे पकडा। जिसका नाम विनोद यदुवंशी पिता गोविंद यदुवंशी उम्र 40 साल नि धमरकुंडी बताया गया। जिसके पास से 3 किलो 280 ग्राम गांजा कीमती करीब 32,000 / - रूपये जप्त किया गया । आरोपी विनोद यदुवंशी नि धरमकुंडी को अवैध मादक पदार्थ गांजा रखने एवं बेचने पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया एवं माननीय न्यायालय पेश किया गया है। । उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी ऊषा मरावी ,उप निरीक्षक प्रवीण मालवीय , उप निरीक्षक नरेन्द्र लिल्लौरे , उप निरीक्षक नागेश वर्मा , प्र आर कृपाराम मीणा , आरक्षक अतुल विश्वकर्मा , आरक्षक अशोक मीना , आरक्षक जितेन्द्र कुचबंदिया , आरक्षक राहुल राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
*💫🌈सिवनीमालवा पुलिस ने गांजा की तस्करी करने वाले आरोपी को पकड़ा*...*💫🌈3 किलो 280 ग्राम गांजा जब्त*
September 25, 2023
0