Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में सहकारी बैंक की वर्ष 2022-23 की 113 वी वार्षिक आमसभा संपन्न*

नर्मदापुरम/ जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, नर्मदापुरम की वर्ष 2022-23 की वार्षिक साधारण आमसभा की बैठक बुधवार को प्रधान कार्यालय, नर्मदापुरम के सभाकक्ष में कलेक्टर एवं प्रशासक नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उक्त बैठक में उपायुक्त एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवम मिश्रा एवं बैंक की प्राथमिक सहकारी समितियों के प्रशासक एवं बैंक के अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित हुये।उक्त बैठक में बैंक के बैंक के वित्तीय वर्ष 2022-23 का वार्षिक प्रतिवेदन अंकेक्षित लेनदेन पत्रक और लाभ हानि पत्रक अनुमोदित करना, वर्ष 2024-25 के लिये वार्षिक बजट अनुमोदित करना, वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वीकृत बजट से अधिक व्यय जिन मदों में हुआ है,उसका अनुमोदन करना, वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये ऋण ग्रहण की अधिकतम सीमा निर्धारित करना, वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये प्रस्तावित वार्षिक कार्यक्रम का अनुमोदन करना, वर्षान्त 31 मार्च 2023 पर बैंक को हुये शुद्ध लाभ के व्ययन पर विचार करना, सहकारी अधिनियम की धारा 49 (7) के अंतर्गत बैंक संचालक मंडल के सदस्यों एवं उनके कुटुम्ब के सदस्यों के नाम उधार एवं अग्रिमों की जानकारी अवलोकन करना। बैंक के वित्तीय वर्ष 2024-25 के लेखाओं की संपरीक्षा करने के लिये साविधिक संपरीक्षक की नियुक्ति बाबत विचार करना, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, होशंगाबाद का नाम संशोधित कर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, नर्मदापुरम करने एवं बैंक की पंजीकृत उपविधियों में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, होशंगाबाद के स्थान पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, नर्मदापुरम संशोधित करने संबंधी इत्यादि विषयों को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया ।बैठक के अन्त में बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा बैठक में पधारे सदस्यों को अभार व्यक्त करते हुये बैठक का समापन किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.