Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫पवारखेड़ा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ गाड़ियां रद्द, कुछ परिवर्तित मार्ग से चलेंगी*

नर्मदापुरम।पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल के भोपाल-इटारसी  रेल खण्ड पर पवारखेड़ा-जुझारपुर फ्लाईओवर के सम्बंध में पवारखेड़ा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इस कार्य के दौरान इस मार्ग पर चलने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त एवं कुछ का मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है। *निरस्त की जाने वाली रेलगाड़ियाँ :-* दिनांक 23, 25, 26 एवं 27 अगस्त को गाड़ी संख्या 19343 इंदौर-सिवनी पँचवेली एक्सप्रेस तथा दिनांक 24, 26, 27 एवं 28 अगस्त को गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाड़ा -इंदौर पँचवेली एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।गाड़ी संख्या 12061 रानी कमलापति - जबलपुर एक्सप्रेस दिनांक 23 अगस्त से 27 अगस्त 2023 तक एवं गाड़ी संख्या 12062 जबलपुर – रानी कमलापति जन शताब्दी एक्सप्रेस  दिनांक 24 अगस्त से 28 अगस्त 2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।गाड़ी संख्या 12853  दुर्ग – भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस दिनांक 23 अगस्त से 26 अगस्त 2023 तक एवं गाड़ी संख्या 12854 भोपाल - दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस दिनांक 24 अगस्त से 27 अगस्त 2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी । गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति - अगरतला साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 24 अगस्त 2023 को एवं गाड़ी संख्या 01666 अगरतला - रानी कमलापति  साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 27 अगस्त 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी । गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर - बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 25 अगस्त 2023 को एवं  गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस - जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 26 अगस्त 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी । गाड़ी संख्या 04121 सूबेदारगंज -सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 24.08.2023 को तथा गाड़ी संख्या 04122 सिकंदराबाद-सूबेदारगंज स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 25.08.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 02575 हैदराबाद -गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 25.08.2023 को तथा गाड़ी संख्या 02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 27.08.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 07115 हैदराबाद -जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 25.08.2023 को तथा गाड़ी संख्या 07116 जयपुर -हैदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 27.08. 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। *सोमनाथ एक्सप्रेस रेलगाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।* अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 23, 24, 26 एवं 27 अगस्त 2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर – सोमनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मुड़वारा-बीना- भोपाल होकर गन्तव्य को जाएगी।.इसी प्रकार अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 23 , 24 एवं 25 अगस्त 2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11463 सोमनाथ – जबलपुर  एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल -बीना -कटनी मुड़वारा- जबलपुर तक आयेगी । यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.