Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈लोक अधिकार केंद्र में जनसमस्याओं का होगा समाधान*

 नर्मदापुरम। जनपद पंचायत नर्मदापुरम में आजीविका मिशन के सहयोग से जनसमस्याओ के निदान हेतु लोक अधिकार केंद्र का शुभारंभ जनपद पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे एवं  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नर्मदापुरम हेमंत सूत्रकार के द्वारा   मे रिवन काटकर किया गया।    लोकाधिकार केंद्र की खास बात यह हे की इसका संचालन स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा किया जायेगा।आजीविका मिशन की जिला प्रबंधक एवं ब्लॉक नोडल श्रीमती अर्चना शुक्ला ने बताया की लोक अधिकार केंद्र सभी जिलों मे खोले जा रहे हें, लोक अधिकार केंद्र का उद्देश्य शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचे एवं संबंधित  हितग्राहियो को योजनाओ का लाभ मिलने मे कोई समस्या आ रही हे तो उसका समाधान हितग्राही लोकाधिकार केंद्र मे आकर करा सकेगा।आजीविका मिशन के   विकासखंड प्रबंधक दुर्गेश ठाकुर ने बताया की लोक अधिकार केंद्र मे जनपद स्तर पर दो प्रशिक्षित समता समन्वयक एवं तीन  संकुल स्तरीय संघ  के अनुसार 6 समता सखी रहेंगी जो स्व सहायता समूहों की सदस्य होंगी। इनका कार्य क्षेत्र भ्रमण कर समस्स्यो का समाधान कराना एवं समस्याओ को लोकाधिकार केंद्र तक लाना रहेगा लोकाधिकार केंद्र के माध्यम से समस्या के निराकरण हेतु संबंधित बिभाग को पत्र के माध्यम से निराकण करने हेतु लिखित जानकारी दी जायेगी एवं उसका फॉलोअप  लिया जायेगा। समस्या का निराकरण अगर सबंधित विभाग नही कर पा रहा हे तो उसको उच्च अधिकारियों तक समाधान हेतु पहुंचाया जायेगा। लोका धिकार केंद्र के शुभारम्भ के अवसर पर स्व सहायता  समूहों की सदस्य एवं आजीविका मिशन जनपद पंचायत नर्मदापुरम के सहायक विकास खंड प्रबंधक  राजन केरकट्टा, कैलाश कीर कविता पाठक एव अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.