*💫🌈राधाकृष्ण रामजानकी मंदिर डोंगरवाड़ा मे भूतभावन भगवान् भोलेनाथ का संगीतमय रुद्राभिषेक का आयोजन*
August 21, 2023
0
नर्मदापुरम। पवित्र श्रावन मास के सातवे सोमवार एवं नागपंचमी के पावन अवसर पर राधाकृष्ण रामजानकी मंदिर डोंगरवाड़ा मे भूतभावन भगवान् भोलेनाथ का संगीतमय रुद्राभिषेक का आयोजन आचार्य सोमेश परसाई के द्वारा संपन्न कराया गया। आचार्य श्री द्वारा इस सुखद संयोंग की महत्वता को बताते हुए सभी ग्राम एवं शहर वासियों की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हुए भोलेनाथ की पूजा अर्चना की गयी। मुख्य यजमान महेश चौकसे एवं परिवार द्वारा प्रति वर्ष नागपंचमी के अवसर पर भगवान् की आराधना की जाती है। आचार्य श्री के साथ पधारे विप्रजनों द्वारा विधिविधान से पूजा अर्चना कराई गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या मे शहर एवं ग्राम के श्रद्धालू उपस्थित रहे।