Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈अंतर्राष्ट्रीय कराते चैंपियनशिप नई दिल्ली में जीत का परचम लहराया*......*💫🌈ग्यारह देशों के खिलाड़ियों को हराकर जीते दो कांस्य पदक*

नर्मदापुरम। स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने कराते में अपनी कला का प्रदर्शन कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को नई ऊँचाइयाँ प्रदान की। ज्ञातव्य हो कि भारतीय कराते महासंघ द्वारा इंटरनेशनल कराते चैंपियनशिप नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित की गई थी। इसमें 11 देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल नर्मदापुरम से 3 विद्यार्थियों का चयन हुआ था, जिसमें 2 विद्यार्थियों, आर्यन ग्रोवर कक्षा सातवीं तथा माही तलरेजा कक्षा ग्यारहवीं ने कांस्य पदक जीता। विद्यार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पांच कठिन राउंड तक जीतकर ये उपलब्धि हासिल की। विद्यार्थियों को यह उपलब्धि स्कूल के कराते शिक्षक रवि साहू के मार्गदर्शन में प्राप्त हुई।इस अवसर पर डायरेक्टर डॉ. आशीष चटर्जी, प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी, शाला परिवार एवं परिवारजनों ने बच्चों को बधाई प्रेषित कर उन्हें शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.