Type Here to Get Search Results !

Video

*ग्राम गोरा एवम शुक्करवाड़ा कला में बनेगा भव्य स्वागत द्वार: विजयपाल सिंह*

  नर्मदापुरम/माखननगर।  ग्राम पुराने गोरा में खेड़ापति परिसर में विधायक निधि से पेवर ब्लॉक के लोकार्पण कार्यक्रम में सोहागपुर विधानसभा के विधायक विजयपाल सिंह ने सम्पूर्ण परिसर के लिए टीन शेड बनाने, ग्राम शक्तपुर से खेड़ा टोला, खेड़ा टोला से कछार के लिए, हरिजन मोहल्ले में एक और अतिरिक्त डी पी रखवाने एवम स्वागत द्वार ग्राम गोरा एवम शुक्करवाड़ा की घोषणा की। दोनो ग्राम की बूथ समिति सदस्यों एवम वरिष्ठ ग्रामीण जन का शाल श्रीफल से सम्मान किया ।और दोनो ग्राम के होनवार बच्चो को शील्ड वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम मे सावित्री बाई परनामें अध्यक्ष जनपद पंचायत, लालचंद यादव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत,उमेश यादव जिला पंचयात सदस्य,सत्यनारायण परासर, बलराम यादव,  कुंवर यादव, विपिन यादव मण्डल अध्यक्ष, कृष्ण कुमार नायर, कृष्णा कुमार झा सरपंच संघ अध्यक्ष, राजीव यादव जनपद सदस्य,  छोटेलाल निखार, सुमेर यादव,  संदीप तिवारी युवा मोर्चा अध्यक्ष, कुबेर राठौर सरपंच गुडला , राजेंद्र गोस्वामी सरपंच मडावन,आदित्य तिवारी,नरेंद्र सैनी, रामगोपाल गौर, राजा भैया,  देवचंद यादव,  धनसिंह सिसोदिया, देवेंद्र सिंह भदोरीया श्रीमती नीतू निर्मल गौर सरपंच शुक्करवाड़ा कला, श्रीमती  शांति बाई सरपंच गोरा, श्रीमती राधा बाई राधेश्याम जनपद सदस्य लिए,अरविन्द भदोरीया, भोलाराम मीणा, रामदास सैनी, रामदास मीणा,अर्जुन मीणा,  रतिराम पटेल, बंटी पालीवाल, शंकर यादव,  मोहन गोलिया दिनेश चौधरी, अशोक , प्रकाश गोलिया,रमेश गोलिया, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.