नर्मदापुरम/ स्नेह यात्रा अपने सातवें दिवस में विकासखंड केसला के ग्राम टांगना पहुंची जहां ग्रामीणों ने पूज्य संत साध्वी डा. प्रज्ञा भारती और स्नेह यात्रा का स्वागत कलश यात्रा एवं ढोल बाजे के साथ किया। साथ ही स्थानीय ग्राम देवी के मंदिर में व्यास गादी लगाकर दीदी को विराजमान किया और संपूर्ण ग्राम के 700 से अधिक लोगों ने प्रज्ञा दीदी के आशीर्वचन वचन प्राप्त किए। पूज्य संत दीदी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि हमें भेदभाव और छोटे-बड़े के भाव को समाज से दूर करना है। हममें जब तक समानता का भाव नहीं आएगा, तब तक हम अपने जीवन को आनंदित नहीं कर सकेंगे । उन्होंने कहा कि यह स्नेह यात्रा आध्यात्मिक और सामाजिक चेतना को जागृत करने की मध्यप्रदेश सरकार की एक अनुपम पहल है । जिस राज्य का मुखिया लोगों के कल्याण के विषय में सोचता और कुछ करता है उस राज्य में सभी ओर सुख, शांति, सौहार्द्र, भाईचारा, स्नेह और प्रेम का वातावरण निर्मित होता है और यही वातावरण लोगों को मानसिक सुख पहुंचाता है । मानव भौतिक सुख के लिए जीवन भर संघर्ष करता है और जब इन सुखों को प्राप्त कर लेता है, तब मानसिक सुख की तलाश में भटकते रहता है। प्रभु की भक्ति से व्यक्ति को मानसिक और आत्मीय सुख की प्राप्ति होती है और यही मनुष्य का अंतिम लक्ष्य होता है। अतः ऐसे आयोजन कल्याण हेतु सही दिशा निर्धारण करने में हमारा मार्गदर्शन करते हैं।स्नेह यात्रा के जिला समन्वयक अधिकारी पवन सहगल ने बताया कि विकासखंड कैसला के ग्राम धोवि तालपुरा में गत दिवस रात्रि विश्राम करने के बाद स्नेह यात्रा आज केसला विकासखंड के ग्राम टांगना से प्रारंभ हुई तथा ग्राम परछा, बांदरी मालोथर धोवी तालपुरा होते हुये आज शाम 4:00 बजे सिवनी मालवा पहुँची तथा आज वहां भी 5 ग्रामों मे स्नेह यात्रा भ्रमन किया गया । स्नेह यात्रा में ग्राम धोवी तालपुरा में सामूहिक समरसता भोज का आयोजन किया गया जहां दीदी का हार माला तथा ढोल बाजे व माला पहनाकर स्वागत किया गया । स्नेह यात्रा सभी संभाग समन्वयक कोशलेश प्रताप तिवारी म.प्र.जन अभियान परिषद के विकासखंड अधिकारी विवेक मालवीय, पुलिस विभाग व गायत्री परिवार, जन सेवा मित्र, प्रस्फुटन समिति, नवांकुर संस्था से सुमन सिंह, मेंटर्स, सी.एम.सी. एल.सी.डी.पी. के छात्रों के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।
*💫🌈सच्चा सुख सिर्फ सेवा में ही मिलता है*.....*💫🌈सामाजिक, आध्यात्मिक चेतना के जागरण की अनुपम पहल हैं स्नेह यात्रा*
August 23, 2023
0