नर्मदपुरम ।विगत चालीस वर्षों से प्रति वर्ष आयोजित श्रावणी महोत्सव के अन्तर्गत स्थानीय जगदीश घाट पर सैकड़ो ब्राह्मण द्वारा आचार्य नीरजेश त्रिपाठी एवम आचार्य अशोक दुवे के मुख्य आचार्यत्व में हेमाद्रि संकल्प कर दशविध स्नान कर ,नमर्दा पूजन ,देव तर्पण ,ऋषि तर्पण ,पितृ तर्पण कार्यक्रम सम्पन्न किया ।तदुपरांत नागेश्वर मंदिर प्रांगण में गौ पूजन ,गौरी गणेश पूजन तथा सप्तऋषियों का वेदमन्त्रों से आवाहन कर वैदिक परम्परानुसार बिधिबत पूजन किया। इसके बाद यज्ञोपवीत पूजन कर गायत्री अनुष्ठान कर नवीन यज्ञोपवीत धारण कर होम हवन एवम भंडारा सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर विप्र बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार भी सम्पन्न कराया गया ।
*💫🌈नागेश्वर मंदिर में विप्रों ने सप्त ऋषि पूजन कर यज्ञोपवीत धारण कर मनाई श्रावणी*
August 31, 2023
0