Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈जबलपुर-सिंगरौली इण्टरसिटी के समय सारणी में संशोधन*

नर्मदापुरम । रेल प्रशासन यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 11651 जबलपुर - सिंगरौली इण्टरसिटी एक्सप्रेस के समय सारणी में संशोधन करने का निर्णय लिया गया है।  यह ट्रेन प्रारम्भिक स्टेशन जबलपुर से पूर्व समय 15:15 बजे की बजाय संशोधित समय 16:25 बजे प्रस्थान करेगी और गंतब्य स्टेशन सिंगरौली पहुँचने का पूर्व समय 22:50 बजे की बजाय अब रात्रि 23:40 बजे पहुँचेगी। संशोधित समय सारणी दिनाँक 22 अगस्त 2023 से प्रभावी रहेगा। संशोधित समय सारणी निम्नानुसार है। गाड़ी संख्या 11651 जबलपुर - सिंगरौली इण्टरसिटी एक्सप्रेस प्रतिदिन जबलपुर स्टेशन से प्रस्थान समय 16:25 बजे, देवरी 16:42 बजे, सिहोरा रोड 17:00 बजे, कटनी साउथ 17:40 बजे, न्यू कटनी जंक्शन 18:15 बजे, खन्ना बंजारी 18:57 बजे, महरोई 19:13 बजे, विजयसोता 19:33 बजे, ब्यौहारी 20:05 बजे, जोबा 20:40 बजे, मड़वासग्राम 20:51 बजे, निवास रोड 21:08 बजे, सरईग्राम 21:40 बजे, गजरा बहरा 21:55 बजे, बरगवां 22:38 बजे और  23:40 बजे सिंगरौली पहुँचेगी।यात्रीगण रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटी ईएस/139 से भी ट्रेन की संशोधित समय सारणी की जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.