नर्मदापुरम (नेहा मालवीय)। जिले में संयुक्त टीम की लगातार कारवाई के बाद भी रेतासुर बाज नही आ रहे है।जिले के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे अवैध उत्खनन व परिवहन के विरुद्ध लगातार कारवाई जारी है। बाबजूद रेतासुर प्रशासन को चुनौती दे रहे है।लेकिन खनिज विभाग भी कारवाई करने मे निडरता से इन माफियाओ का सामना कर रहा है।आज सुबह सुबह जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम के मार्गदर्शन मे खनिज निरीक्षक पिंकी परिहार और उनकी टीम ने जासलपुर रेत खदान पर दबिश देकर दो डंपरो को अवैध उत्खनन व परिवहन करते पकडा है।जिन्हे जब्त कर कृषि उपज मंडी परिसर नर्मदापुरम मे वैधानिक कारवाई के लिए खडा कराया गया है। इस कारवाई मे खनिज निरीक्षक पिंकी परिहार, कृष्ण कांत, सहित अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है। गौरतलब रहे कि कि पूर्व में खनिज निरीक्षक पिंकी परिहार ने इसी जासलपुर रेत खदान से जेसीबी को अवैध उत्खनन करते पकडा था।
*💫🌈सुबह -सुबह खनिज विभाग का धावा, जासलपुर रेत खदान से दो डंपर पकडे गये*......*💫🌈पहले भी महिला खनिज निरीक्षक ने जेसीबी पकडी थी*
August 08, 2023
0