नर्मदापुरम । स्थानीय नंद बिहार कालोनी में नेदेश्वर महादेव मंदिर में सावन माह के पावन पर्व में नंदेश्वर महाकाल का नर्मदा जलाभिषेक किया गया । कालोनी वासियों के द्वारा 108 कावड़ लेकर पोस्ट आफिस घांट पर जाकर नर्मदा जल लिया एवं पूरे उत्साह के साथ ढोल बाजे के सांथ नंदेश्वर मंदिर में आये इसके बाद सपरिवार जल अभिषेक किया गया । कालोनी के भागीदथ मीना बताया कि इस कावड यात्रा का नेत्रत्व महिलाओं के द्वारा किया गया जिसमें वंदना मीना का सराहनीया योगदान रहा आपके द्वारा कालोनी की सभी महिलाओं के साथ बैठक कर योजना बनाई एवं कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया । जल अभिषेक के बाद भंडारे का आयोजन किया गया । भण्डारा दिलीप दीवान सतीश सोनी दौलतराम सुनारिया कपिल मीना दिनेश मीना किशन मीना एवं रामकुमार गौर के नेत्रत्व में किया गया। जिसमें की सबसे पहले कन्या भोजन कराया गया ।इसके बाद कालोनी के सभी लोगों ने साथ में भोजन किया । ज्ञातव्य हो कि नंद बिहार कालोनी में लगातार इस प्रकार के आयोजन किये जाते हैं जब भी मंदिर में कोई आयोजन किया जाता है सभी एक साथ खाना खाते हैं इससे कालोनी में एक पारिवारिक माहौल बना हुआ है ।
*💫🌈नंद बिहार कालोनीवासियों ने निकाली कावड़ यात्रा*....*💫🌈नंद बिहार कालोनीवासियों ने किया नंदेश्वर महाकाल का नर्मदा जलाभिषेक*
August 20, 2023
0