Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव में विद्युत विभाग का हिटलर शाही रवैया*

नर्मदापुरम।जिला नर्मदापुरम तहसील माखन नगर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत आरी मै बिजली विभाग कि गलत नीतियों को लेकर ग्रामीण ने सब स्टेशन पर जाकर अपनेअधिकारों की आवाज को बुलंद किया ।ग्राम के किसान बताते हैं की खेतों की लाइट विगत एक माह से व्यवस्थित तरीके से नहीं दे पा रहे हैं। किंतु हमारे ग्राम आरी मैं गांव की लाइट रात दिन बंद रह रही है। आलम यह है कि अब तो गांव के जलप्रदाय बिजली ना मिलने के कारण बंद हो गए हैं। बिजली के कारण गांव की आटा चक्की पानी की मोटर सब बंद हो चुकी है। स्थिति बहुत गंभीर हो रही है ।बिजली विभाग सुनने के लिए तैयार नहीं है। जन प्रतिनिधि मौन अवस्था में है। शासन- प्रशासन सुनने के लिए तैयार नहीं है। मानवता के लिए यह बहुत ही गलत व्यवहार विद्युत विभाग के द्वारा किया जा रहा है ।ग्राम वासी लगातार अपने बिजली के बिल जमा करते आ रहे हैं। ग्राम वासियों ने जिला नर्मदापुरम कलेक्टर गुहार लगाई है ।अपनी आपबीती बताई है ।उन्हें भरोसा है कि उन्हें न्याय मिलेगा और जल्द ही गांव में जो बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है ऐसी विभिन्न समस्याओं से निजात मिलेगी।इस दौरान कामेष अहिरवार विजय राम अहिरवार रवि अहिरवार माखन अहिरवार संजीव बोहित ओमप्रकाश बोहीत मोहनलाल अहिरवार डोरीलाल अहिरवार बेनीप्रसाद अहिरवार सुभाष अहिरवार अशोक अहिरवार कमल अहिरवार कैलाश अहिरवार पूनम अहिरवार विष्णु अहिरवार रामबिलाश अहिरवार एवम समस्त अहिरवार मोहल्ला उपस्थित रहे।उपरोक्त जानकारी किसान केशव साहू जिला प्रवक्ता क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन के द्वारा दी गयी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.