Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈राजस्व प्रकरण अनावश्यक रूप से लंबित ना रहे : कलेक्टर नीरज कुमार सिंह*

नर्मदापुरम/ राजस्व प्रकरण अनावश्यक रूप से लंबित ना रहे। उनका प्राथमिकता से निराकरण किया जाए। यह निर्देश कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को दिए हैं। मंगलवार को कलेक्टर श्री सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आरसीएमएस में पीओ और राइडर लॉगइन पर लंबित प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा की। उन्होंने आरसीएमएस में दर्ज प्रकरणों का अविलंब निराकरण कर रिपोर्ट देने के निर्देश सभी तहसीलदारों को दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत प्राप्त मतदाताओं के नाम जोड़ने, विलोपित करने एवं संशोधन के प्रकरणों की भी समीक्षा कर उनका समय पर निराकरण करने के निर्देश सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि प्रकरणों का शीघ्र निराकरण कराएं ताकि नवीन मतदाताओं को एपिक कार्ड जारी किया जा सके। उन्होंने वन ग्रामों को राजस्व ग्राम बनाने, भूमि अधिग्रहण एवं सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की भी समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  एसएस रावत सहित अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.