नर्मदापुरम। श्री राठौर तीर्थ जो मध्य प्रदेश की धरा उज्जैन महाकाल की नगरी मैं बनने जा रहा है उस यात्रा का आगमन आरएन राठौर के नेतृत्व में हुआ ।उनके साथ मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से समस्त राठौर समाज के लोग पधारे। जिनका स्वागत राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन जिला नर्मदापुरम के पदाधिकारी द्वारा किया गया। जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष नर्मदा प्रसाद साहू प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गौरव सेठ प्रदेश प्रवक्ता किसान केशव साहू जिला अध्यक्ष पंकज साहू जिला महामंत्री देवेंद्र राठौर नगर अध्यक्ष नर्मदा साहू जिला मीडिया प्रभारी रोहित साहू एवं अन्य सामाजिक बंधुओ ने किया तीर्थ स्थल के लिए शिला के रूप में चांदी की ईट का सभी तेली राठौर साहू सामाजिक बंधुओ ने मिलकर पूजा अर्चना किया। एवं तीर्थ स्थल में सहयोग के रूप में 151000 केशव सिंह राठौर 21000 विजय राठौर 11,000 कुलदीप राठौर ₹11000 गोलू राठौड़ ₹11000 की राशि नर्मदा प्रसाद एवं अन्य राशियों को दान स्वरूप देने का संकल्प संकल्प पत्र भरकर लिया।
*राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन ने किया श्री राठौर तीर्थ यात्रा का स्वागत*
August 04, 2023
0