नर्मदापुरम। जिले में संत शिरोमणी रविदास महाराज की समरसता यात्रा आमला से नर्मदापुरम में प्रवेश करेगी। यह यात्रा बैतूल जिले के आमला विधानसभा से नर्मदापुरम के केसला, इटारसी, नर्मदापुरम, सोहागपुर, पिपरिया में समरसता यात्रा निकालकर एक सकारात्मक संदेश देगी। यात्रा का अगवानी में जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। समरसता यात्रा में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी सीमा सिंह, जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, प्रेमशंकर वर्मा, एवं जनप्रतिनिधियों ने संत रविदास की चरण पादुकाओं को सर पर रखकर यात्रा की अगवानी की। जिला प्रभारी मुकेश चंद्र मैना ने कहा कि सरकार द्वारा संत शिरोमणी रविदास जी के मंदिर निर्माण की यह समरसता यात्रा है जिसमें गरीब, वंचित, अजा वर्ग आज गौरान्वित महसूस कर रहा है। अ.जा. मोर्चा जिलाध्यक्ष राजू बकोरिया ने बताया कि भाजपा द्वारा प्रदेश में 25 जुलाई से 13 अगस्त के मध्य मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में यात्रा निकालकर एक सकारात्मक संदेश दिया जा रहा है। यात्रा में माया नारोलिया संभागीय कार्यालय मंत्री हंस राय, जिला उपाध्यक्ष एवं मोर्चा प्रभारी राजेश तिवारी, प्रसन्ना हर्णे, दिनेश तिवारी अनिल आर्य, लोकेश तिवारी, प्रशांत दीक्षित, अमित माहाला, अर्चना पुरोहित गजेन्द्र चौहान, राहुल ठाकुर, बंदना दुवे यशवंत पटेल, रघुवीर राजपूत, अजीत मण्डलोई, ब्रज किशोर पटेल, आलोक राजपूत केसला मंडल अध्यक्ष सुशील बरकड़े, वरूण सिंह, सागर शिवहरे, रोहित गौर, राहुल सोलंकी प्रशांत पालीवाल, पूनम मेषकर, मनीष परदेशी, रूपेश राजपूत, श्रीराम सगर, दुर्गेश मिश्रा सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
*💫🌈संत शिरोमणी रविदास महाराज जी के मंदिर निर्माण समरसता यात्रा का किया भव्य स्वागत*
August 09, 2023
0