Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫संत रविदास की समरस्ता यात्रा के सबंध मे बैठक सम्पन्न*

 नर्मदापुरम/इटारसी। सागर में संत शिरोमणि रविदास का 100 करोड़ की लागत से भव्य व दिव्य मंदिर व सांस्कृतिक केंद्र बनाया जाएगा। सागर में संत भगवान रविदास मंदिर एवं कला संग्रहालय निर्माण के लिये प्रदेश के 4 जिलों धार, श्योपुर, बालाघाट और नीमच से 25 जुलाई को तथा 26 जुलाई को सिंगरौली से समरसता यात्राएँ रवाना हो चुकी है। समरसता यात्रा प्रदेश के विभिन्न स्थानों से होती हुई 12 अगस्त को सागर पहुँचेंगी, जहाँ मंदिर का शिलान्यास किया जायेगा। इन यात्राओं में गाँव-गाँव से मिट्टी और नदियों का जल लेकर यात्राएँ सागर पहुँचेंगी।जनअभियान परिषद के संभाग समन्वयक ने आज  बैठक में आयोजित कार्यक्रम में बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समरसता यात्रा धार से 25 जुलाई को रवाना होकर बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खण्डवा ,इन्दौर,हरदा व बैतूल जिले के विभिन्न तहसीलों का दौरा करते हुए आगामी 07 अगस्त को नर्मदापुरम जिले में प्रवेश करेगी। समरसता यात्रा शहर के विभिन्न वार्डों का भ्रमण करेगी तथा शाम 4 बजे सिवनी मालवा  में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होगा। विकासखण्ड सिवनी मालवा सिवनी मालवा में रात्रि विश्राम के वाद यात्रा शाहपुर के लिए प्रस्थान करेगी यात्रा आमला से  होती हुई 9 तारीख को नर्मदापुरम  आगमन होगा। नर्मदापुरम में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 10 अगस्त को सुबह समरसता यात्रा सोहागपुर के लिये रवाना होगी। सोहागपुर के कॉलेज हॉल में प्रातः 11 बजे जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके बाद समरसता यात्रा पिपरिया जिला नर्मदापुरम् के लिये रवाना होगी। पिपरिया के बस स्टेंड परिसर में सायं 04 बजे जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होगा। विकासखण्ड पिपरिया में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 11 अगस्त को सुबह समरसता यात्रा विदिशा जिले के लिये रवाना होगी। यह यात्रा बैतूल, नर्मदापुरम्, भोपाल व विदिशा जिलों का दौरा करते हुए सागर में 12 अगस्त को सम्पन्न होगी। इस यात्रा में संत रविदास का चित्र, पादुका एवं कलश रहेगा, जिनका पूजन भी होगा। रथ पर सामाजिक समरसता की सूक्तियाँ भी उल्लेखित रहेंगी। यात्रा में संत रविदास मंदिर निर्माण के लिए एक मुठ्ठी मिट्टी और नदियों का जल एकत्रित किया जायेगा। राज्य सरकार द्वारा यात्रा की व्यवस्थाओं और संचालन के लिए कमेटी बनाई गई है। संत रविदास का दर्शन और समाज सुधार के लिये उनके द्वारा दिये गये संदेशों का समाज पर बहुत प्रभाव पड़ा। उनके संदेश आज भी प्रासंगिक हैं। सागर में बनने वाले संत रविदास मंदिर एवं कला संग्रहालय में संत रविदास की शिक्षा और संदेशों का प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुतिकरण किया जायेगा। संत रविदास मंदिर में कला संग्रहालय, संत निवास और पुस्तकालय का निर्माण भी किया जायेगा।इस बैठक में समाज के वरिष्ठ जन, समाजिक संगठन, स्वयंसेवी संगठनो के प्रतिनिधियो के साथ रैदास समाज के बंधु ने भी सहभागिता की, बैठक में  जिला समनव्यक पवन सहगल, परामर्श दाता सुमन सिंह,  त्रिलोक मनवारे, राकेश भट्ट, प्रमोद पुरबिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.