नर्मदापुरम/ भगत सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिपरिया में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश थीम के अंतर्गत शपथ ग्रहण, वीर सैनिकों का सम्मान एवं वृक्षारोपण आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. के. वर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि भूतपूर्व सैनिक गोपाल प्रसाद तिवारी (नायक), बलराम प्रजापति (सूबेदार मेजर), श्रीमती शैली वर्मा (शिक्षाविद एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त विदुषी) रहे।कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ आर. के. महेश्वरी, डॉ. आर. जी. पटेल, डॉ मेहरा डॉ. एस. के. बघेल, डॉ. एल. एन. मालवीय एवं समस्त शिक्षक स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित एवं राष्ट्र ध्वजवंदन कर किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी (छात्र इकाई) डॉ. इमरान खान द्वारा समस्त छात्र छात्राओं का एवं शिक्षकों को शपथ दिलाई गई।शपथ ग्रहण के पश्चात आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों भूतपूर्व सैनिक के कर कमलों द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण करवाया गया। समस्त कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी (छात्रा इकाई) डॉ. आर. आर. राठौर द्वारा किया गया।कार्यक्रम के अंत में डॉ. एल. एन. मालवीय द्वारा समस्त अतिथियों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।
*💫🌈मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में वीरों का हुआ सम्मान*
August 09, 2023
0