Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈आयुष आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत ग्रामों में भ्रमण कर लोगों को प्रदान की जा रही औषधियां*

नर्मदापुरम/ संचालनालय आयुष मध्य प्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार नर्मदापुरम जिले में आयुष विभाग द्वारा आयुष आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत ग्रामों में भ्रमण कर घर-घर लोगों को औषधियां प्रदान की जा रही हैं। इसी क्रम में आज जिला आयुष अधिकारी डॉ. प्रदीप कटियार के मार्गदर्शन में आयुष संस्थाओं के द्वारा आयुष आपके द्वार कार्यक्रम में ग्राम मे भ्रमण कर घर-घर लोगों को औषधी दी गई। साथ ही ऋतु चर्या, दिनचर्या, स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई एवं वर्षा ऋतु में होने वाली बीमारियों से बचाव की भी जानकारी दी गई। ज्ञातव्य है कि आयुष आपके द्वार कार्यक्रम संचालनालय आयुष विभाग मध्य प्रदेश शासन भोपाल द्वारा एक अगस्त से 30 सितंबर 2023 तक चलाया जा रहा है। आयुष विभाग के चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा घर घर जाकर मौसमी बीमारी से बचाव हेतु उपाय बताकर जागरूक किया जा रहा है । इस अभियान में घर घर जाते वक्त मलेरिया , डेंगू, उल्टी , दस्त आदि मौसमी बीमारी के बचाव एवं तथा एनसीडी स्क्रीनिंग के साथ आयुष की औषधि का वितरण किया जा रहा है। बरसात के मौसम में आउटरीच एक्टिविटी के तहत शिविर का आयोजन नही होने से आमजनों को आयुष स्वास्थ्य सुविधा का लाभ घर घर पर ही मिले सकें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.