नर्मदापुरम/ इटारसी। नर्मदापुरम लोकसभा क्षेत्र की जनता ने जिस अटूट भरोसे के साथ क्षेत्र के संवेदनशील सांसद उदय प्रताप सिंह की विजय का कीर्तिमान रचा था, उसपर खरे उतरते सांसद सिंह ने नर्मदापुरम जिले में विकास का इतिहास रचा है। रेलवे के क्षेत्र में अभूतपूर्व सौगातों से जिले को नवाजा गया है। जिस क्रम में 6 अगस्त को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत नर्मदापुरम जिले की इटारसी जंक्शन, नर्मदापुरम, बनापुरा व पिपरिया स्टेशन के पुनर्विकास हेतु अमृत भारत योजना का शिलान्यास करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए जेडआरयूसीसी मेंबर राजा तिवारी ने बताया कि जिले के ह्रदय इटारसी जंक्शन में लगभग 30 करोड़, नर्मदापुरम, पिपरिया, बनापुरा रेलवे स्टेशन में लगभग 20 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के कार्य होंगे। बताया कि क्षेत्र के सांसद श्री राव के अथक प्रयासों से जिले को यह सौगात मिली है। जिसके शिलान्यास के कार्यक्रम चारों स्टेशनों पर 6 अगस्त को प्रातः 9:30 बजे स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिक जनों की उपस्थिति में किए जाएंगे।
*🌈💫सांसद के प्रयासों ने रचा कीर्तिमान, नर्मदापुरम जिले को 90 करोड़ की सौगात*......*🌈💫अमृत भारत योजना में होगा इटारसी, नर्मदापुरम.रेलवे स्टेशन का कायाकल्प*
August 05, 2023
0