नर्मदापुरम ।अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 अगस्त को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के कोने-कोने में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखेंगे।इसी श्रखंला मे नर्मदापुरम मे भी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास की आधारशिला रखी जा रही है,जिसका शिलान्यास कार्यक्रम नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन परिसर मे 6 अगस्त को आयोजित किया जा रहा है। गौरतलब रहे कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन का कायाकल्प आकर्षक स्वरूप मे होगा।नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पुनर्विकास कार्य से अच्छी तरह से सुव्यवस्थित यातायात सुविधा, इंटर-मोडल एकीकरण और यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए अच्छी तरह से डिजाइन किए गए चिन्हों को सुनिश्चित करने के साथ-साथ यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं यहा उपलब्ध होंगी। स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा।
*💫🌈अमृत भारत स्टेशन योजना से कुछ इस तरह का आकर्षक होगा नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन*.....*💫🌈अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 6 अगस्त को होगा नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास का शिलान्यास*.....*💫🌈स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा स्टेशन भवन का डिजाइन*
August 04, 2023
0