नर्मदापुरम। आगामी नागद्वारी मेला पचमढ़ी को देखते हुए क्षेत्र में अवैध कच्ची महुआ शराब के निर्माण, संग्रहण और विक्रय को रोकने के उद्देश्य से कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के बिक्री, निर्माण, परिवहन एवं संधारण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग द्वारा झिरिया, माधो, डोकरीखेड़ा, बारीदेवी, बोरी आदि क्षेत्रों में दबिश दी गई। इस दौरान 36 लीटर हाथभट्टी शराब और 675 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर 04 प्रकरण आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कायम किए गए। आगामी दिवसों में भी इसी प्रकार कार्रवाई की जाएगी।जब्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत 61200 आंकी गई।उक्त कार्रवाई में आबकारी वृत्त प्रभारी नीलेश पवार, आरक्षक कैलाश अखंडे , संतोष पटेल, सियाराम पटेल का योगदान रहा।
*🌈💫आबकारी ने कारवाई कर 36 लीटर हाथभट्टी शराब और 675 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त*
August 01, 2023
0