Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈रेलवे अपर महाप्रबंधक के मुख्य आतिथ्य में 34 वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज*...... *💫🌈इस प्रतियोगिता में कुल 86 खिलाड़ियों में 04 महिला खिलाडी शामिल*

जबलपुर। 34वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारम्भ मंगलवार को मुख्य अतिथि अपर महाप्रबंधक आर.एस. सक्सेना द्वारा किया गया। रेलवे स्टेडियम जबलपुर में आयोजित उद्घाटन समारोह में महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल प्रदीप कुमार गुप्ता, उप महानिरीक्षक राजेन्द्र रूपनवर एवं पमरे मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्ष पमरे खेलकूद संघ के अध्यक्ष डी. सी. अहिरवार, पमरे खेलकूद संघ के महासचिव डॉ. आशुतोष गर्ग तथा जबलपुर मण्डल के अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आनंद कुमार, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री अरूण त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक (रेलवे) जबलपुर शिमाला प्रसाद एवं जबलपुर मण्डल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे। 34वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 22.08.2023 से 24.08. 2023 तक रेलवे स्टेडियम, जबलपुर में आयोजित किया जा रहा है।उद्घाटन समारोह में सभी खिलाडियों द्वारा मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी गयी। मुख्य अतिथि द्वारा अपने भाषण में सभी खिलाडियों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में शामिल होने हेतु कहा गया। इस प्रतियोगिता में उत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, मध्य रेलवे, रेलवे सुरक्षा विशेष बल, पश्चिम रेलवे, दक्षिण पश्चिम रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे, उत्तर पूर्व रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे तथा पश्चिम मध्य रेलवे की टीमों के 86 खिलाड़ी प्रतियोगिता मे भाग ले रहे हैं जिसमें 04 महिला खिलाडी भी शामिल है। उक्त प्रतियोगिता 57 किग्रा, 61 किग्रा, 65 किग्रा, 70 किग्रा, 74 किग्रा,  79 किग्रा, 86 किग्रा, 92 किग्रा, 97 किग्रा तथा 125 किग्रा भारवर्ग में आयोजित की जा रही है।  *मंगलवार के मैच :-* 57 किग्रा वर्ग में फाइनल मैच रेलवे सुरक्षा विशेष बल तथा दक्षिण पश्चिम रेलवे के मध्य खेला गया जिसमें रेलवे सुरक्षा विशेष बल के अमरजीत ने दक्षिण पश्चिम रेलवे के कवर सिंह को वाय फाल से हराकर स्वर्ण पदक जीता। पुरूष वर्ग की 65 किग्रा वर्ग में फाइनल मैच रेलवे सुरक्षा विशेष बल के नवीन तथा उत्तर पूर्व रेलवे के विमलेश यादव के मध्य खेला गया जिसमें रेलवे सुरक्षा विशेष बल के नवीन ने वाय फाल से जीत हासिल कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया तथा  74 किग्रा पुरूष वर्ग  में फाइनल मैच उत्तर रेलवे के नवीन तथा उत्तर मध्य रेलवे के राजू यादव मध्य खेला गया जिसमें उत्तर रेलवे के नवीन ने 14-4 से जीत हासिल कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।  *बुधवार के मैच :-*  61, 92, 97, 125 किग्रा वेट कैटेगरी पुरूष वर्ग एवं सभी वेट कैटेगरी महिला वर्ग में मैच खेले जायेगें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.