नर्मदापुरम। गुरूवार को कोतवाली थाने के तहत कालिका नगर क्षेत्र मे एक बेल्डिंग की दुकान चलाने वाले युवक की हुई हत्या मामले मे कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्यारों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।जिले के पुलिस कप्तान डाॅ गुरूकरण सिंह के दिशा निर्देशन मे एव एएसपी आशुतोष मिश्रा के मार्गदर्शन मे एव एसडीओपी पराग सैनी के कुशल नेतृत्व कोतवाली पुलिस ने 24 घण्टो के भीतर हत्या कांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पटाक्षेप किया।बताया गया कि 17 अगस्त 2023 की शाम एक व्यक्ति के साथ कालिका नगर मे चाकूबाजी की घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहाँ कि नारायण प्रसाद विश्वकर्मा उर्फ भूरा मृत अवस्था में मिला। घटना स्थल पर ही मौजूद मृतक के भतीजे अरुण पिता ओमप्रकाश विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी रायपुर ने थाना कोतवाली को जानकारी दी कि मेरे चाचा नारायण प्रसाद उर्फ भूरा पिता द्वारका प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम रायपुर जिनकी वेल्डिंग की दुकान कालिका नगर रोड राजस्थान मार्बल के सामने स्थित है। अज्ञात आरोपियों द्वारा चाकू से मारपीट कर हत्या कर दी है जो कि उक्त सूचना पर घटना स्थल पर ही अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध कायम किया गया। जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 637/23 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। अपराध की विवेचना एंव आरोपियो की तलाश की गयी।विवेचना के दौरान चश्मदीदों के बयान के आधार पर आरोपियो की पहचान शिवा जाटव पिता सुंदरलाल उम्र 23 साल निवासी राठौर गली बालागंज, शुभम जाटव पिता दिंगबर जाटव उम्र 23 साल निवासी कालिका नगर नर्मदापुरम एवं एक की पहचान नाबालिक के रुप में हुई।पुलिस टीमों के द्वारा तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना के आधार पर घटना कारित करने वाले उक्त दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं एक विधी विरुध्द बालक को अभिरक्षा में लिया गया। जिनसे की घटना को कारित करने में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी की गई है। मुख्य भूमिका उक्त अंधे कत्ल का खुलासा करने में एसडी ओपी नर्मदापुरम पराग सैनी, थाना प्रभारी कोतवाली आई/सी एसएचओ डी.एल. विश्वकर्मा, उ.नि. विपिन पाल, उ.नि. मालवीय, सउनि सुखनंदन नरें, सउनि वीरेन्द्र शुक्ला सउनि गोपाल पाल प्र.आर. विशाल भदौरिया, प्र.आर. सौरभ जाटव, प्र.आर. अरविन्द चौबे, प्र.आर. अशोक चौबे, प्र. आर तरुण चंदेल, प्र.आर. कमलेश शर्मा आर. जीतेन्द्र राजपूत, आर. कपिल विश्वकर्मा, आर. संगीत शर्मा, आर. राजकुमार झपाटे, आर. शैलेन्द्र यादव, आर. राजेश चौहान, आर. गौरव तिवारी, आर. संदीप जोशी, आर. बालकृष्ण प्र. आर. प्रकाश रघुवंशी, आर. नवल सिंह थाना देहात से कार्य प्र. आर. संजय यादव एवं आर. अजमेश चन्द्रोल की भूमिका रही है।
*💫🌈दिनदहाडे सरेआम हुई युवक की हत्या के हत्यारोंपी 24 घंटो मे गिरफ्तार*.. *💫🌈कोतवाली पुलिस की कार्यवाही*
August 18, 2023
0