नर्मदापुरम। पमरे भोपाल मण्डल के विजनेस डेवलपमेंट यूनिट (बीडीयू) द्वारा आपसी समन्वय से कार्य करते हुए माल परिवहन से जुड़े बड़े और छोटे व्यापारियों से संपर्क कर उन्हें रेलवे के जरिये माल यातायात को बढ़ावा देने के लिए रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) द्वारा लागू की गई विभन्न प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी देते हुए रेलवे के जरिये अधिकाधिक माल का परिवहन करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।इसी कड़ी में अधिकारियों व पर्यवेक्षक कर्मचारियों द्वारा आपसी समन्वय से कार्य करने के परिणाम स्वरूप भोपाल मण्डल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम चार माह (अप्रैल से जुलाई 2023 तक) में मालभाड़ा मद में रुपये 351.43 करोड़ की आय अर्जित की है, जो कि गत वर्ष के इसी अवधि में अर्जित आय रुपये 299.47 करोड़ से 17.35 प्रतिशत अधिक है।
*💫🌈वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम चार माह में पमरे भोपाल मंडल को मालभाड़ा से रुपये 351.43 करोड़ की कमाई हुई*....*🌈💫गत वर्ष की इसी अवधि में रुपये 299.47 करोड़ की तुलना में 17.35 प्रतिशत की बढोत्तरी*
August 09, 2023
0