Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫पमरे ने चार माह में 18 मिलियन टन से अधिक माल लदान किया*

नर्मदापुरम ।  पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर, भोपाल एवं कोटा तीनों मण्डल माल लदान में लगातार वृद्धि के लिए निरंतर प्रयासरत है। पमरे महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में और वाणिज्य विभाग तथा परिचालन विभाग एवं बीडीयू टीम के संयुक्त प्रयासों से इस चालू वित्तीय वर्ष के चार माह में 18.27 मिलियन टन माल लदान किया, जबकि गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में पमरे ने 18.12 मिलियन टन माल लदान किया था, जो कि 0.15 मिलियन टन अधिक रहा। जिसमें जुलाई माह में 04.28 मिलियन टन माल लदान किया, जबकि गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में 04.27 मिलियन टन माल लदान किया था, जो कि 0.23 प्रतिशत अधिक रहा।उल्लेखनीय है कि माल यातायात बढ़ाने के लिए पमरे मुख्यालय और तीनों मंडलों द्वारा फ्रेट लोडिंग को बढ़ावा देने के लिए व्यापार विकास इकाइयां (बीडीयू) स्थापित की गई हैं। इसके तहत नये लोडिंग स्ट्रीम से माल यातायात को बढ़ावा दिया जा रहा है।इसके साथ माल गाड़ियों की औसत गति में वृद्धि करके अलग-अलग रेल खण्ड की क्षमता में वृद्धि और इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया गया और साथ ही साथ ऑपरेशनल सुधार भी किए जा रहे है। कई माल गोदामों में राउण्ड द क्लाॅक यानि चौबीस घंटे लोडिंग एवं अन लोडिंग सेवाएं दी जा रही। गुड्स टर्मिनल की वर्किंग में सुधार एवं मालगाड़ियों के डिटेंशन को कम किया गया है। इससे मालगाड़ियों के संचालन में तेजी आई और माल ढुलाई में वृद्धि हुई। पश्चिम मध्य रेल द्वारा माल यातायात की उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए आगे भी निरंतर प्रयास जारी रखे जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.