नर्मदापुरम/ इटारसी।केसला ब्लॉक तहत ग्राम पंचायत भट्टी में केंद्र सरकार प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी एवं राज्य सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की नल जल योजना हर घर मे नल से जल कार्य योजना का प्रारंभ मुख्य अतिथि केसला जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना महेश महतो के द्वारा पूजा अर्चना कर कार्य प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष प्रशांत पटेल,सरपंच प्रतिनिधि कमल वर्मा, पंच रमनसिंह राजपूत, वीरसिंह इवने, श्रीमती विनीता महाला,मीना वर्मा, शिवशंकर वर्मा, मयंक महाला,सत्यम चौधरी, सोनू राजपूत,आशीष गालर,मुन्ना चौधरी, तुलसीराम,सीताराम जोठे श्याम गालर आदि सभी वरिष्ठजन युवासाथी एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे सभी कर्मचारियों का पुष्प माला से स्वागत किया।
*🌈💫केसला जनपद उपाध्यक्ष द्वारा ग्राम भट्टी मे नल जल योजना का शुभारंभ किया गया*
July 31, 2023
0