नर्मदापुरम। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा नर्मदापुरम कारगिल युद्ध में शहीद हुए नर्मदांचल के सपूत विजयशंकर दुबे की समाधि स्थल ग्राम ब्यावरा पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक महालहा ने बताया कि "आज वह तारीख है जिसे भारत अपनी 'विजय' और पाकिस्तान अपनी 'पराजय' के लिए कभी भूल नहीं पाएगा भारतीय क्षेत्र में करगिल की पहाड़ियों पर कब्जा करके 16 हजार फीट की ऊंचाई पर बैठा दुश्मन सैनिक बेफिक्र बैठा था लेकिन भारतीय जवानों के जोश, जुनून और देश भक्ति के आगे न तो 16 हजार फीट ऊंची पहाड़ी टिकी और न ही माइनस 10 डिग्री का पारा करीब तीन महीने चली जंग के बाद 26 जुलाई 1999 को उन्हीं पहाड़ियों पर तिरंगे झंडे के साथ 'भारत माता की जय' के नारे गूंज रहे थे"।भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुंदरम अग्रवाल ने बताया कि कारगिल युद्ध मे नर्मदापुरम की माटी के वीर सपूत स्वर्गीय विजय शंकर दुबे क्षेत्र के युवाओ के लिए हमेशा प्रेरणापुंज रहेंगे उनका बलिदान हम कभी भुला नहीं सकते ।इस अवसर पर संभागीय कार्यालय प्रभारी हंस राय, जिला कोषाध्यक्ष लोकेश तिवारी ,भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मेंद्र राठौड़ , प्रशांत दीक्षित, अमित महाला, मनीष परदेशी, गजेंद्र चौहान, अभिषेक निर्मल, अर्पित रावत, अंकित सैनी ,वीरू पटवा ,विशाल दीवान , दुर्गेश मिश्रा, प्रवेश सोनी जसवीर सिंह, हर्ष सराठे, अखिलेश वर्मा, श्रीराम सगर, हरि सेवरिया सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
*🌈💫शहीद स्वर्गीय विजयशंकर दुबे की समाधी स्थल पर भाजयुमो नर्मदापुरम ने श्रद्धांजलि अर्पित की*
July 26, 2023
0