नर्मदापुरम। एक्टिव इलेवन सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी द्वारा "इस श्रावण, पाँच पेड़" अभियान का शुभारंभ किया गया। सोसायटी के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम विकास प्रदेश संयोजक बृज किशोर भार्गव के निर्देशन में स्थानीय गल्ला मंडी परिसर में पीपल, नीम के पौधे लगाकर अभियान की शुरुआत की गई। पौधे लगाने के साथ ही ट्री-गार्ड से पौधे को सुरक्षित भी किया गया। इस अवसर पर श्री भार्गव ने कहा कि सोसायटी ने यह अभियान प्रारंभ कर सराहनीय पहल की है। एक पौधा लगाने से उसके कई लाभ जीवनपर्यंत मिलते रहते हैं। वृक्षारोपण एवं वृक्षों का संरक्षण कर हम हमारे भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं।संस्था के अध्यक्ष प्रांशु राने ने बताया कि हम इस श्रावण मास में सभी से आग्रह कर रहे हैं कि 5 पौधे लगाकर प्रकृति की भी उपासना करें।नर्मदापुरम सहित नरसिंहपुर, रायसेन, हरदा, बैतूल, एवं सीहोर में यह अभियान चलाया जाएगा।वृक्षारोपण में ब्रजकिशोर भार्गव, प्रांशु राने , राठौर समाज प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील राठौर, अनिल सेनी, कुर्मी समाज से जिला उपाध्यक्ष पंकज मलैया, आशुतोष शर्मा, सुमित सेनी, जयंत चौहान, डॉ विमल गोस्वामी, जितेंद्र शर्मा, ओम राय, सत्यम चौकसे, हितेश पुरोहित, स्वदेश सेनी, चिंटू राजपूत सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*वृक्ष से जल एवं जीवन दोनों का संरक्षण संभव : बृजकिशोर भार्गव*
July 08, 2023
0