Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈भोपाल मण्डल परिक्षेत्र के सांसदगणों के साथ महाप्रबंधक की बैठक सम्पन्न*

नर्मदापुरम। पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल परिक्षेत्र के सांसदगणों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन आज दिनांक 14.07. 2023 को होटल ताज लेक फ्रंट, भोपाल में किया गया।महा प्रबन्धक सुधीर कुमार गुप्ता नें अपने स्वागत उद्बोधन में बैठक में उपस्थित सभी सांसदगणों, प्रमुख विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक भोपाल सहित सभी गण मान्यजन का पश्चिम मध्य रेल की ओर से हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया। उन्होेंने पश्चिम मध्य रेल की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि आज की इस बैठक में हमें आप सभी सांसदगणों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा और आपके बहुमूल्य सुझावों का लाभ मिलेगा।श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दिनांक 01 अपै्रल 2023 को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। इसी तारतम्य में प्रधानमंत्री द्वारा दिनांक 27.06.2023 को भोपाल मंडल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से एक साथ 5-5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करते हुए मध्य प्रदेश को एक साथ दूसरी एवं तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात प्रदान की।आप सभी को ज्ञात है कि विश्व स्तरीय रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तरह भोपाल एवं बीना स्टेशन का रि-डेवलपमेंट के कार्य का मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत भोपाल मंडल के कुल 17 स्टेशनों का चयन किया गया है। योजना के अंतर्गत संत हिरदाराम नगर, गंज बासौदा, विदिशा, अशोकनगर, रूठियाई, ब्यावरा-राजगढ़, सॉंची, शाजापुर, खिरकिया, बानापुरा, इटारसी, गुना, नर्मदापुरम, हरदा एवं शिवपुरी सहित कुल 15 महत्वपूर्ण स्टेशनों पर विकास कार्य किये जाएंगे।
अधोसंरचना के क्षेत्र में पश्चिम मध्य रेल ने दोहरीकरण, तिहरीकरण के साथ-साथ नई लाइन के निर्माण में भी काफी प्रगति की है। रामगंजमंडी- भोपाल नई रेल लाइन परियोजना के कार्य वर्ष 2024 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा बीना-गुना रेलखण्ड के कुल 119.98 किलोमीटर दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है। साथ ही अक्टूबर-2023 से इंदौर-बुदनी नई रेल लाइन (198 किलोमीटर) हेतु पूर्ण भूमि अधिग्रहण प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है। बरखेड़ा-बुदनी तीसरी लाइन के शेष 26.50 किलोमीटर के कमीशनिंग का कार्य अक्टूबर-2023 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। वर्ष 2022-23 में पश्चिम मध्य रेल में कुल 09 रोड ओवर ब्रिज, 60 रोड अंडर ब्रिज/लिमिटेड हाईट सबवे, 11 फुट ओवर ब्रिज, 10 एस्केलेटर एवं 06 लिफ्ट का प्रावधान किया गया है। मण्डल रेल प्रबंधक भोपाल सौरभ बंदोपाध्याय नें पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के द्वारा मंडल की उपलब्धियां, भविष्य की योजनाओं व मण्डल में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी बैठक में उपस्थित माननीय सदस्यों को दी। बैठक में माननीय सांसद-राजगढ़  रोडमल नागर नें रामगंजमंडी-भोपाल नई रेल लाइन का कार्य शीघ्र पूरा करने व इंदौर- मक्सी-रूठियाई- शिवपुरी-ग्वालियर रेल खंड का दोहरीकरण करने, सांसद-ग्वालियर विवेक नारायण शेजवलकर ने मोहाना में रोड ओवर ब्रिज का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने व मोहाना स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में सम्मिलित करने, माननीय सांसद-विदिशा रमाकांत भार्गव ने बुदनी स्टेशन पर पंचवेली का हाल्ट प्रदान करने व औबेदुल्लागंज में फर्टिलाइजर रैक पॉइंट खोलने, माननीय सांसद-बैतूल दुर्गादास उइके ने हरदा स्टेशन पर कर्नाटक एक्सप्रेस व सचखण्ड एक्सप्रेस का हाल्ट प्रदान करने व खिरकिया में रोड ओवर ब्रिज का निर्माण करने, माननीय सांसद-सागर राजबहादुर सिंह ने लखनऊ-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस को सप्ताह में एक दिन वाया दमोह-सागर-बीना होकर चलाने व गंजबासौदा स्टेशन पर पातालकोट एक्सप्रेस का हाल्ट प्रदान करने, सांसद गुना डॉ कृष्णपाल सिंह यादव ने कोरोना काल से पूर्व में चल रही गाड़ियों को पुनः प्रांरभ करने व शाडोरागांव में रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज का निर्माण करने, माननीय सांसद-देवास  महेन्द्र सिंह सोलंकी ने शाजापुर स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्वीकृत कार्य शीघ्र प्रांरभ करने व बुदनी(मांगलिया गांव)- इंदौर नई रेल लाइन की जानकारी प्रदान करने, माननीया सांसद-भोपाल साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने निशातपुरा स्टेशन पर लिफ्ट लगाने व भोपाल, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर, निशातपुरा में गाड़ियों के हाल्ट को यथावत रखने एवं माननीय सांसद नर्मदापुरम उदय प्रताप सिंह ने बानापुरा स्टेशन पर कामायनी एक्सप्रेस का हाल्ट प्रदान करने व इटारसी-जबलपुर कटनी शटल पुन प्रारंभ करने आदि के सुझाव रखे।  बैठक के प्रारम्भ में पश्चिम मध्य रेल के उप महाप्रबंधक (सामान्य), अनुराग पाण्डेय नें सांसदगणों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए बैठक का संचालन किया। महाप्रबन्धक सुधीर कुमार गुप्ता नें जीवंत पौधा व शॉल, श्रीफल देकर सभी माननीय सांसदों का स्वागत किया।बैठक के अंत में उप महाप्रबंधक (सामान्य) ने सांसदगणों का आभार ज्ञापित किया। आज की बैठक बड़े ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.