नर्मदापुरम। जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे एव जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम के मार्गदर्शन मे खनिज निरीक्षक पिंकी चौहान और उनकी टीम ने आज जासलपुर रेत खदान पर जाकर रेत का अवैध उत्खनन कर रही जेसीबी को जब्त कर देहात थाने मे खडा कराया ।बताया जा रहा है कि ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।गौरतलब रहे कि निमसाडिया और जासलपुर रेत खदान से एक दबंग रेतासुर के द्वारा लगातार अवैध उत्खनन व परिवहन किया जा रहा है।जिसकी सूचना मिलते पर खनिज निरीक्षक और उनकी टीम ने जासलपुर रेत खदान पर दबिश देकर जेसीबी को जब्त किया।
*🌈💫जासलपुर रेत खदान पर माफिया कर रहा था जेसीबी से अवैध उत्खनन*....*🌈💫खनिज विभाग की कारवाई, जेसीबी जब्त*
July 26, 2023
0