नर्मदापुरम। सेमरी हरचंद नव ग्राम भारती द्वारा समस्त ग्रामों में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर की जिला बैठक गुरुवार लव-कुश मंदिर के पास सरस्वती शिशु मंदिर में संपन्न हुई।सेमरी नव ग्राम भारती भाग प्रमुख राम दयाल लहरपुरे जिला प्रमुख महेंद्र सिंह चौहान के मुख्य आतिथय व जिला कोषाध्यक्ष केवलराम मालवीय जिला समिति सदस्य सुरेश कोरी की उपस्थिति में सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय संयोजक देवेश शर्मा को नियुक्त किया गया।सरस्वती शिशु मंदिर प्रधानाचार्य मृदुल नाथ चौहान ने बताया कि इस बैठक में व ग्राम भारती की वर्ष भर की योजना समयसारणी कार्य विस्तार व कार्यक्रम पर चर्चा हुई।जिसमें जिले मैं विभिन्न ग्रामों में चल रहे सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सम्मिलित रहे।
*💫🌈नव ग्राम भारती जिला प्रधानाचार्य की बैठक संपन्न*
July 13, 2023
0