गाडरवारा । बीते शनिवार को लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के आदेशानुसार नईदिल्ली से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की तृतीय वर्षगाँठ के अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम का सीधा प्रसारण क्षेत्रीय विद्यालयों में दिखाया गया। सीधे प्रसारण में शिक्षको एवं छात्र छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को सुना। उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण चीचली ब्लॉक अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल कान्हरगांव, शासकीय उ मा विद्यालय बसुरिया, हाईस्कूल खेरुआ, शा कन्या उ मा विद्यालय सालीचौका, हाईस्कूल पचामा, हायर सेकंडरी विद्यालय चीकसा, हाईस्कूल बैरागढ़, शा उ मा विद्यालय रायपुर, उत्कृष्ट विद्यालय चीचली,हाईस्कूल मालहनवाड़ा, शासकीय उ मा विद्यालय पनारी सूखाखैरी, कल्याणपुर व करपगांव, खड़ई ,हाईस्कूल पचामा, अमाडा, पनागर, इमलिया , सीरेगांव एवं शासकीय बालक उ मा विद्यालय सालीचौका में दिखाया गया। इसके अलावा क्षेत्र के साईंखेड़ा ब्लॉक अंर्तर्गत ग्राम भटेरा, देतपोन,निमावर, आडेगांव कला, खुरसीपार, कन्या नवीन गाडरवारा , दहलवाड़ा,, बम्होरीकला, झांझनखेड़ा, सिरसिरी, बाँसखेड़ा, चिरहकलां, आमगांव छोटा , आदर्श स्कूल गाडरवारा , तूमड़ा,बिचुआ आदि ग्रामो के शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूलो में भी शिक्षको एवं छात्र छात्राओं ने उक्त प्रसारण देखा।
*🌈💫स्कूलों में दिखाया गया प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण*
July 29, 2023
0