नर्मदापुरम। पथरौटा एवं गुर्रा विद्युत वितरण केंद्र अंतर्गत आने वाले गांवों सोमलवाड़ा, घाटली, चांदौन, पथरौटा, झिरमऊ, पांडुखेड़ी, पिपरिया के ग्रामीणों ने बिजली समस्या को लेकर भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष के साथ पहुंचकर विभाग के उपमहाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक महालहा ने बताया की उक्त ग्रामों में विगत कई दिनों से घरेलू एवं कृषि फीडर पर विद्युत आपूर्ति नियमित न होने की समस्या बनी हुई है जिसके कारण किसानों के कृषि कार्य धान रोपाई आदि प्रभावित हो रहे हैं। साथ ही वोल्टेज न होने के कारण घरेलू बिजली उपकरण पंखे आदि भी उपयोग नहीं हो पा रहे हैं पीने का पानी तक भरने के लिए लोगों को जनरेटर आदि का सहारा लेना पड़ रहा है। इन सभी समस्याओं को लेकर हमने पत्र के माध्यम से विभागीय अधिकारी उप महाप्रबंधक इटारसी श्री राजीव रंजन को अवगत कराकर समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने हेतु आग्रह किया है। विभाग ने भी हमे पूर्ण सहयोग हेतु आश्वस्त किया है।इसके बाद भी यदि समस्या दूर नहीं होती है तो फिर मजबूरन हमें किसान हित में विभाग के खिलाफ आंदोलित होना पड़ेगा इस आंदोलन का स्वरूप चक्काजाम आदि कुछ भी हो सकता है।
*💫🌈बिजली समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन*
July 22, 2023
0