नर्मदापुरम/ ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’’ के तहत प्रदेश के सभी जिलों के निजी प्रतिष्ठानों में 1 लाख रिक्तियों का सृजन किया जाना प्रस्तावित है, जिसके लिए नर्मदापुरम सहित प्रदेश के सभी जिलों के प्रतिष्ठानों एवं उद्योगों द्वारा कुल 37 हजार रिक्तियों का सृजन किया जा चूका है। इन रिक्तियों पर 12 वीं, आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा एवं स्नातक उत्तीर्ण 18 से 29 वर्ष की आयु वर्ग के मध्यप्रदेश के मूल निवासी युवाओं को अधिकतम 1 वर्ष के लिए 8 हजार से 10 हजार रूपये प्रतिमाह के मानदेय पर प्रशिक्षण के साथ रोजगार उपलब्ध कराया जावेगा। प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने बताया कि जिले में प्रशिक्षण के साथ रोजगार उपलब्ध कराने के लिये कुल 159 प्रतिष्ठान पंजीकृत हैं एवं इन प्रतिष्ठानों के द्वारा अभी तक कुल 237 रिक्तियों का सृजन किया जा चुका हैं। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के किसी भी जिले का आवेदक प्रदेश के किसी भी जिले की रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकता हैं।रोजगार प्राप्त करने हेतु इच्छुक युवाओं के द्वारा ‘‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ’’ योजनान्तर्गत आवेदन कर रोजगार के अवसर प्राप्त करने के लिये मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पोर्टल पर 4 जुलाई से पंजीयन प्रारम्भ हो चुके हैं। पंजीयन कराने के लिये आवेदक की समग्र आईडी का आधार के साथ ई-केवायसी होना एवं समग्र आईडी में मोबाईल नम्बर अपडेट होना अनिवार्य है। जिले के युवा जो मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है, वे स्वयंही https://mmsky.mp.gov.in/ लिंक के माध्यम से अपने मोबाईल या लेपटॉप की सहायता से आवेदन कर सकते हैं। जिले के सभी पात्र युवाओं से अपील हैं, कि अधिक से अधिक संख्या में अपना पंजीयन मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पोर्टल पर करा कर योजना का लाभ उठायें।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत पंजीयन प्रारम्भ
July 11, 2023
0